खोराबार टाउनशिप में मेडिसिटी विकसित करेगा जीडीए
शहर के बीचोबीच नर्सिंग होम के चलते लगने वाले जाम से निजात को लेकर जीडीए ने पहल की है। खोराबार में प्रस्तावित टाउनशिप में चिकित्सकों की सुविधा को लेकर मेडिसिटी विकसित करने की कवायद की जा रही है। जहां करीब 30 नर्सिंग होम का निर्माण हो सकेगा। यहां अस्पताली कचरे के निस्तारण की व्यवस्था भी होगी। इसके साथ ही यहां मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के लिए प्राइवेट बिल्डरों को आमंत्रित करने की योजना है।
जीडीए की ओर से खोराबार की 170 एकड़ जमीन पर प्रस्तावित टाउनशिप एम्स से काफी करीब है। भविष्य की सुविधाओं को देखते हुए जीडीए खोराबार में मेडिसिटी विकसित करने की तैयारी में है। यहां अस्पतालों से निकलने वाले कचरे के निस्तारण के लिए केंद्र बनेगा। एंबुलेंस व मरीजों की गाडिय़ां खड़ी करने के लिए स्थान मुहैया कराया जाएगा। जीडीए की तरफ से जो ले-आउट तैयार किया जा रहा है, उसमें 25 से 30 प्लाट नर्सिंग होम और अस्पताल के उपयोग के लिए सुरक्षित होगा। जीडीए उपाध्यक्ष की दलील है कि नर्सिंग होम लैंड यूज की अड़चनों के चलते नहीं बन पाते हैं। शहर में तमाम नर्सिंग होम आवासीय भवनों में संचालित हो रहे हैं। ये अवैध तरीके से संचालित हो रहे हैं, साथ ही यहां आने वाले मरीजों और तीमारदारों के चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। इस समस्या को देखते हुए जीडीए ने एक मेडिसिटी विकसित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत शहर के डॉक्टरों को प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे। मेडिसिटी में ही ले-आउट पास होने के कारण डॉक्टर वहां तुरंत नर्सिंग होम, क्लीनिक, डायग्नोस्टिक सेंटर बना सकेंगे। इसके साथ ही डॉक्टर यहां आवास की व्यवस्था भी कर सकेंगे। जीडीए उपाध्यक्ष का कहना है कि चिकित्सकों की जरूरतों को देखते हुए जल्द ही उनके साथ बैठक भी की जाएगी।
प्राइवेट बिल्डर बनाएंगे मल्टीस्टोरी बिल्डिंग
खोराबार में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने का जिम्मा प्राइवेट बिल्डरों को दिया जा सकता है। ऐसा जीडीए द्वारा विकसित योजनाओं में घटिया निर्माण के आरोपों के बाद किया जा रहा है। दो से तीन मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
खोराबार की 170 एकड़ जमीन पर प्रस्तावित टाउनशिप में मेडिसिटी का प्रावधान भी किया गया है। इसका लेआउट तैयार है। चौड़ी सड़कों के साथ अस्पताली कचरा के निस्तारण की सुविधाएं मिलेंगी। मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाने के लिए प्राइवेट बिल्डरों को आमंत्रित करने की योजना है।