गंगा मइया कर दो माफ, हम रखेंगे आप को साफ

गंगा मइया कर दो माफ, हम रखेंगे आप को साफ


गोरखपुर। मुख्य संवाददाताजिले के विभिन्न कॉलेजों में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा शिविर लगाया गया है। इस दौरान रासेयो के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं। मंगलवार को सेंट एण्ड्रयूज कॉलेज में स्वयंसेवकों द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत निर्मल गंगा जागरूकता रैली निकाली गई।निर्मल जागरूकता रैली को कालेज के प्राचार्य रेव्ह प्रो. जेके लाल ने हरी झंडी दिखाकर कालेज के प्रशासनिक भवन से रवाना किया। रैली आम्बेडकर चौराहा, महाराणा प्रताप कालेज, चेतना तिराहा, इंदिरा बाल बिहार, टाउनहाल, शास्त्री चौक, प्रेस क्लब होते हुए वापस महाविद्यालय परिसर में पहुंचा। इस दौरान स्वयंसेवक अमृत सा गंगा का पानी, साफ रखें हम हिन्दुस्तानी, गंगा मइया कर दो माफ, हम रखेंगे आप को साफ नारे लगा रहे थे। इस दौरान डॉ. जेके पांडेय, डॉ. सुनीता पॉटर, डॉ. पूजा आनंद, डॉ. दीपक सिंह तथा डॉ. शोएब अहमद मौजूद थे। डीएवी पीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की दयानंद इकाई द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अश्वनी मिश्र मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त अनुभव तथा राष्ट्रीय सेवायोजना के उद्देश्यों को समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में शिविरार्थी प्रयोग में ले आएं। इस दौरान प्रो. अनिल द्विवेदी, अनन्या शर्मा, अनुप्रिया तिवारी आदि ने सहयोग दिया। सरस्वती विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय आर्यनगर उत्तरी के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों द्वारा सात दिवसीय शिविर चलाया जा रहा था जिसका समापन मंगलवार को हुआ। मुख्यअतिथि के रूप में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. अश्विनी मिश्रा उपस्थित थे।