संतकबीरनगर में चोरों ने दो घर खंगाले, लाखों के जेवर और कैश की चोरी

संतकबीरनगर में चोरों ने दो घर खंगाले, लाखों के जेवर और कैश की चोरी


संतकबीरनगर के बखिरा थाना क्षेत्र के करैली गांव में सोमवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। खिड़की के सहारे छत पर चढ़ कर जीने के रास्ते घर में घुस गए। लाखों के जेवरात व दो लाख की नगदी गायब मिली। पीड़ित परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।


बखिरा थाना क्षेत्र के करैली गांव निवासी संजय यादव ने बताया कि हम लोगों का तीन घर एक साथ सटा हुआ है। चोर मेरे घर के बगल खिड़की के सहारे छत पर चढ़ गए। उसके बाद जीने के रास्ते घर में घुस दो कमरों में रखा दो आलमारी, बाक्स, अटैची, एक संदूक में रखे बहन के जेवरात दो हार, तीन झुमकी, एक बाला, तीन सोने की अंगूठी, तीन करधन, तीन टीका, पावजेब, दो नथिया, एक सीकड़ व हमारी मां व पत्नी के जेवरात सहित लाखों के जेवरात व एक लाख अस्सी हजार नगदी गायब है।
 
चोरों ने बगल के घर लालधर के प्रथम तल पर बने कमरे में घुस कर लोहे की आलमारी, बाक्स, अटैची, संदूक में रखे जेवरातों में एक हार, मंगलसूत्र नथिया, मानटीका, पावजेव, दो अंगूठी, पावजेब सहित कुल लाखों के जेवरात के साथ बीस हजार नगदी गायब मिली।